Gomez strikes late as Colombia beat Mexico in soccer friendly (Image Source: IANS)
![]()
लॉस एंजेलिस, 17 दिसंबर (आईएएनएस) रियल साल्ट लेक के फारवर्ड एंड्रेस गोमेज़ के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की मदद से कोलंबिया ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए यहां फुटबॉल मैत्री मैच में मैक्सिको को 3-2 से हरा दिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यांतर की शुरुआत में मेक्सिको ने बढ़त ले ली जब उमर गोविया ने रक्षात्मक गलती का फायदा उठाते हुए गुइलेर्मो मार्टिनेज के साथ एक-दो का शानदार शॉट खेला और शीर्ष-दाएं कोने में एक शॉट मारा।