खेलों इंडिया बीच गेम्स 2026: रस्साकशी के खेल में केरल के खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण (Image Source: IANS)
दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटे हुए हैं और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रस्साकशी के खेल में हिस्सा लेने आए अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ियों ने खेल आयोजन की प्रशंसा की और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।
रस्साकशी में कांस्य जीतने वाली हरियाणा की दीपिका ने आईएएनएस से कहा, "यहां खेल के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल हैं। इसके बावजूद टीम का सहयोग मिला और हमने कांस्य पदक जीता। अगले साल हमारी पूरी कोशिश खिताब का रंग बदलने की होगी।"
दीपिका ने कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से हम चाहते हैं कि सरकार सालों भर टूर्नामेंट करवाती रहे, ताकि और बच्चों को भी मौका मिले।