India clinch maiden Thomas Cup title with stunning 3-0 win over Indonesia (Ld) (Image Source: IANS)
Thomas Cup:
![]()
नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस) एकल में एचएस प्रणय की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टीम और युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जबरदस्त जोड़ी को एक चुनौतीपूर्ण ड्रा में आगामी बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए हांगकांग और एशियाई पावरहाउस चीन के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।