Hockey India: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने रविवार को बेल्जियम के खिलाफ शानदार जीत के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत की। भारतीय टीम ने एंटवर्प में हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विलरिजके प्लीन में खेले गए मैच में 3-2 से जीत दर्ज की।
भारत की तरफ से मैच के 11वें मिनट में गीता यादव ने पहला गोल किया। दूसरे क्वार्टर में मेजबान बेल्जियम ने मैरी गोएन्स के 25वें मिनट में किए गोल से बराबरी की। इसके बाद लुईस वैन हेके के 34वें मिनट में किए गोल से बेल्जियम ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली।
सोनम ने 40वें मिनट में गोल करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई और स्कोर को 2-2 कर दिया। दूसरे गोल के बाद भारतीय टीम ने लगातार आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। इसका फायदा मिला। मैच के 45वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला, जिसे लालथंतलुंगी ने गोल में बदल दिया।