Indian men's hockey team goes down 1-2 against Australia (Image Source: IANS)
![]()
पर्थ, 10 अप्रैल (आईएएनएस) भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को यहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अपने तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से हार गई और सीरीज में 0-3 से पिछड़ गई।
जुगराज सिंह (41') भारत के लिए एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी थे, जबकि जेरेमी हेवर्ड (44', 49') ने मेजबान टीम के लिए दो गोल किए।