Indian men's hockey team goes down 2-4 against Australia (Image Source: IANS)
भारतीय पुरुष हॉकी टीम यहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-4 से हार गई। भारत सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है। उसे पहले मैच में 1-5 से हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवर्ड (6', 34'), जैकब एंडरसन (42') और नाथन एफ्राम्स (45') ने गोल किये , जबकि भारत के लिए जुगराज सिंह (9') और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30') ने एक-एक गोल किया।
मैच की शुरुआत भारत ने आक्रामक की और ऑस्ट्रेलिया के डिफेंस को पूरी चुनौती दी। हालांकि, मेजबान टीम के लिए जेरेमी हेवर्ड (6') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। वहीं, भारत ने शुरुआत में कई मौके गंवाए।