Indian women’s hockey team goes down 1-2 to Belgium in 5 Nations tournament (Image Source: IANS)
![]()
वालेंसिया, 17 दिसंबर (आईएएनएस) भारतीय महिला हॉकी टीम यहां 5 देशों के टूर्नामेंट में बेल्जियम से 1-2 से हार गई जबकि पुरुष टीम को भी शनिवार को अपने दूसरे मैच में बेल्जियम से 2-7 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला मुकाबले में बेल्जियम ने एम्ब्रे बॉलेंघियेन (22') और लुईस वर्सावेल (37') के गोलों की मदद से मैच जीत लिया। भारत के लिए एकमात्र गोल वैष्णवी विट्ठल फाल्के (56') ने किया।