IOC Chairman, FIDE officials to participate in 'Chess for Freedom' conference in Pune (Image Source: IANS)
IOC Chairman: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य, एक शतरंज ग्रैंडमास्टर, एक जेल अधिकारी और कई देशों से पूर्व कैदी अगले महीने पुणे में 'चेस फॉर फ्रीडम' कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने यह जानकारी दी है।
फिडे ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का मकसद सुधार गृहों में शतरंज का उपयोग करना है।
फिडे आईओसी के सहयोग से इस कॉन्फ्रेंस को पुणे में 19-21 जून तक आयोजित कर रहा है। इसकी मेजबानी अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और महाराष्ट्र शतरंज संघ करेंगे।