IWL 2023-24: Gokulam Kerala thrash Sports Odisha 8-0 to continue their revival (Image Source: IANS)
Gokulam Kerala:
![]()
कोझिकोड (केरल), 6 जनवरी (आईएएनएस) गत चैंपियन गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को ईएमएस कॉर्पोरेशन स्टेडियम में भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) 2023-24 में स्पोर्ट्स ओडिशा को 8-0 से हराकर खिताब जीतने की अपनी संभावना बरकरार रखी।