Jr, sub-jr Men academy nationals: Ghumanhera, Punjab Hockey Club and Namdhari XI storm into finals (Image Source: IANS)
Punjab Hockey Club:

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस) घुम्मनहेड़ा राइजर अकादमी, राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी और नामधारी इलेवन ने पहली हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष अकादमी चैम्पियनशिप 2023 - (जोन ए) के सातवें दिन शनिवार को सब जूनियर वर्ग और जूनियर वर्ग में अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीते।