केआईबीजी 2026: कर्नाटक ने जीता ओवरऑल खिताब, तमिलनाडु और मणिपुर ने बनाई टॉप-3 में जगह (Image Source: IANS)
खेलो इंडिया बीच गेम्स (केआईबीजी) 2026 में शनिवार को कर्नाटक की अश्मिता चंद्रा और ध्रुवपद रामकृष्ण ने महिलाओं और पुरुषों की 5 किलोमीटर ओपन वॉटर स्विमिंग में गोल्ड मेडल जीते। इसी के साथ कर्नाटक ने मेडल टैली में टॉप पर जगह बना ली है।
मेडल टैली को देखें, तो कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु ने 3-3 गोल्ड के साथ 2-2 सिल्वर जीते हैं। ऐसे में ओवरऑल रैंकिंग ब्रॉन्ज मेडल के आधार पर तय की गई है।
कर्नाटक ने 3 गोल्ड अपने नाम किए हैं। ये सभी मेडल ओपन वॉटर स्विमिंग से आए। इसके अलावा, इस राज्य ने 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शीर्ष पायदान अपने नाम किया। वहीं, तमिलनाडु 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि पिछले एडिशन के विजेता मणिपुर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर रहा।