Maharashtra, AAI crown champions at Badminton Senior National Team Championships (Image Source: IANS)
Badminton Senior National Team Championships:
![]()
गुवाहाटी, 19 दिसंबर (आईएएनएस) महाराष्ट्र और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आरजी बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 75वीं इंटर स्टेट-इंटर जोनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन से यहां मंगलवार को क्रमश: महिला और पुरुष टीम का खिताब जीता।