Advertisement
Advertisement
Advertisement

सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र की जीत, मुंबई ने वेटरन राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप जीती

अहमदाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस) ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (एआईपीए) के तत्वावधान में पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ गुजरात (पीएजी) द्वारा आयोजित सातवीं राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप हाल में संपन्न हुई, जिसमें 16 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News December 06, 2023 • 17:38 PM
Maharashtra win in sub-junior, junior & senior category, Mumba claims veteran National pickleball ch
Maharashtra win in sub-junior, junior & senior category, Mumba claims veteran National pickleball ch (Image Source: IANS)

अहमदाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस) ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (एआईपीए) के तत्वावधान में पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ गुजरात (पीएजी) द्वारा आयोजित सातवीं राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप हाल में संपन्न हुई, जिसमें 16 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया।

सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और वेटरन श्रेणियों अंडर-14, 16, 19, ओपन, 35+, 50+ और 60+ आयु वर्ग में 30 प्रतियोगिताएं हुईं।

ओपन पुरुष एकल में महाराष्ट्र के तेजस महाजन ने मुंबई के वंशिक कपाड़िया को हराकर स्वर्ण पदक जीता और मुंबई के हिमांश मेहता ने कांस्य पदक जीता, जबकि ओपन महिला एकल में मुंबई की अनुजा माहेश्वरी ने मुंबई की उर्वी अभ्यंकर को हराकर स्वर्ण और गुजरात की पूजा शाह ने कांस्य पदक जीता।

ओपन पुरुष युगल में महाराष्ट्र के मयूर पाटिल और युवी रुइया ने मुंबई के वंशिक कपाड़िया और अनिकेत दुर्गावली को हराकर स्वर्ण पदक जीता, महाराष्ट्र के तेजस महाजन और कुलदीप महाजन ने कांस्य पदक जीता।

ओपन महिला युगल में मुंबई की ईशा लखानी और उर्वी अभ्यंकर ने महाराष्ट्र की वृषाली ठाकरे और अदिति जगताप को हराकर स्वर्ण पदक जीता। कांस्य पदक मुंबई की अनुजा माहेश्वरी और शेफाली भट्ट ने जीता।

मिश्रित युगल में महाराष्ट्र की वृषाली ठाकरे और मयूर पाटिल ने मुंबई की ईशा लखानी और हिमांश मेहता को हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि मुंबई के प्रणव रोहिरा और शेफाली भट्ट ने कांस्य पदक जीता।

सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की चैंपियनशिप ट्रॉफी महाराष्ट्र ने जीती, उसे 11 स्वर्ण, 9 रजत और 5 कांस्य मिले, जबकि टीम मुंबई 7 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य जीतकर प्रथम उपविजेता रही। टीम हरियाणा 2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य जीतकर द्वितीय उपविजेता रही।

वेटरन चैंपियनशिप ट्रॉफी टीम मुंबई ने 4 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य जीतने के लिए जीती, जबकि टीम महाराष्ट्र 4 स्वर्ण और 6 कांस्य जीतने के लिए प्रथम उपविजेता रही। गुजरात की टीम 2 स्वर्ण और 2 रजत जीतकर द्वितीय उपविजेता रही।


Advertisement
TAGS
Advertisement