Maharashtra win in sub-junior, junior & senior category, Mumba claims veteran National pickleball ch (Image Source: IANS)

अहमदाबाद, 6 दिसंबर (आईएएनएस) ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (एआईपीए) के तत्वावधान में पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ गुजरात (पीएजी) द्वारा आयोजित सातवीं राष्ट्रीय पिकलबॉल चैंपियनशिप हाल में संपन्न हुई, जिसमें 16 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने इस 3 दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया।
सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और वेटरन श्रेणियों अंडर-14, 16, 19, ओपन, 35+, 50+ और 60+ आयु वर्ग में 30 प्रतियोगिताएं हुईं।