मेंस एचआईएल: जीसी के खिलाफ शूटआउट में जीत के बाद टॉप पर कलिंगा लांसर्स (Image Source: IANS)
मेंस हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 में रविवार को वेदांता कलिंगा लांसर्स ने रेगुलेशन टाइम में 1-1 से बराबरी के बाद शूटआउट में एचआईएल जीसी को 3-1 से हराया। नतीजतन, कलिंगा लांसर्स स्टैंडिंग में टॉप पर पहुंच गई है।
मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच के शुरुआती चरणों में एचआईएल जीसी ने अपना दबदबा बनाए रखा। इस टीम ने खेल का ज्यादातर समय अपने विरोधी के हाफ में बिताया। छह बार सर्कल में प्रवेश के बावजूद टीम कोई खास मौका नहीं बना सकी।
कलिंगा लांसर्स ने अपनी फॉर्मेशन बनाए रखते हुए शानदार जवाब दिया। इसके साथ ही छह बार सर्कल में भी प्रवेश किया। उन्होंने पेनाल्टी कॉर्नर के साथ शानदार स्कोरिंग मौका बनाया लेकिन उसे गोल में नहीं बदल पाए, जिससे पहला क्वार्टर 0-0 पर खत्म हुआ।