Messi to miss Argentina friendlies due to hamstring injury (Image Source: IANS)
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अमेरिका में होने वाले कोपा अमेरिका कप के लिए अर्जेंटीना को प्रबल दावेदार बताया है।
शिन्हुआ के अनुसार मौजूदा विश्व कप और कोपा अमेरिका चैंपियन अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत 20 जून को कनाडा के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद ग्रुप चरण में उसे चिली और पेरू से खेलना होगा।
मेसी ने अर्जेंटीना न्यूज सर्विस इन्फोबे से कहा," मुझे लगता है कि अर्जेंटीना हमेशा दावेदार रहा है।सफलता की मौजूदा अवधि से पहले भी अर्जेंटीना ब्राजील की तरह दावेदार था। यह कोपा अमेरिका भी अपवाद नहीं होगा। ''