Mohammedan Sporting gains promotion, to join ISL from 2024/25 season (Image Source: IANS)
Mohammedan Sporting:
![]()
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (एमएससी) के प्रमोशन की पुष्टि की, जिससे वह भारत की शीर्ष स्तरीय लीग का सबसे नया सदस्य बन गया। 2024-25 सीज़न से शुरू होकर, देश के सबसे पुराने सक्रिय फुटबॉल क्लबों में से एक, मोहम्मडन एससी, भारतीय फुटबॉल के शीर्ष स्तर में प्रतिस्पर्धा करेगा, जिससे आईएसएल में क्लबों की कुल संख्या 13 हो जाएगी। यह पदोन्नति मोहम्मडन स्पोर्टिंग के 2023-24 आई-लीग खिताब जीतने का अभियान के बाद हुई है।