नंदन बाल : पिता की नसीहत ने बदली तकदीर, बतौर कोच मशहूर टेनिस खिलाड़ियों को तैयार किया (Image Source: IANS)
नंदन बाल भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी और मशहूर कोच हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। खिलाड़ी जीवन के बाद वह एक सफल कोच बने और कई युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया। नंदन बाल भारतीय टेनिस में अपने खास योगदान के लिए पहचाने जाते हैं।
1 सितंबर 1959 को जन्मे नंदन बाल के पिता परभनी (महाराष्ट्र) में काम करते थे। गर्मियों की छुट्टियां पड़ती, तो नंदन अपने पिता से मिलने चले जाते।
नंदन को आम का बेहद शौक था। गर्मियों के मौसम में नंदन खूब आम खाते। इसी शौक ने उनके वजन को इतना बढ़ा दिया कि पिता को फिटनेस की चिंता सताने लगी।