National shooter loses part of left thumb in air pistol accident, hospitalised (Image Source: IANS)
राष्ट्रीय स्तर के एक निशानेबाज वायुसेना के कॉर्पोरल का प्रशिक्षण लेने के दौरान एयर पिस्टल फटने से अपना बायां अंगूठा गंवा बैठे। यहां भारतीय सेना के आर एंड आर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
यह घटना यहां कर्णी सिंह रेंज में शनिवार शाम को राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए नियमित प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुई।
पुष्पेंद्र कुमार जब 10एम एयर पिस्टल सिलेंडर में हवा भर रहे थे, वह फट गया। इस कारण उन्होंने अपना बायां अंगूठा खो दिया।