National Shooting Championship: Abhinav Choudhary wins men’s rapid-fire pistol gold (Image Source: IANS)
National Shooting Championship:

नई दिल्ली/भोपाल, 3 दिसंबर (आईएएनएस) राजस्थान के अभिनव चौधरी ने भोपाल में चल रही 66वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) रविवार को एमपी राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में पिस्टल स्पर्धा में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) का खिताब जीता।