राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप: कौस्तुभ सिंह और तानिष नंदा ने जीत के साथ की शुरुआत (Image Source: IANS)
शीर्ष वरीयता प्राप्त उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ सिंह और चौथी वरीयता प्राप्त चंडीगढ़ के तानिष नंदा ने मंगलवार को नई दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया और लड़कों के अंडर-14 एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई।
कौस्तुभ ने हरिहरन महामुनि को एक घंटे से भी कम चले मुकाबले में 9-2 से हराया।
तानिष ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऋषव प्रसाद को 9-0 से करारी शिकस्त दी। उन्होंने एक भी गेम नहीं गंवाया और हर मौके पर अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी।