Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्राग्नानंदा, वैशाली हारे ; कार्लसन, तिंगजी ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की

Norway Chess: स्टावेंजर (नॉर्वे), 7 जून (आईएएनएस) नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट रोमांचक फिनिश की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के नौंवें राउंड में सभी क्लासिकल बाजियां ड्रा रहीं और विजेता का फैसला आर्मगेडन टाई-ब्रेकर के जरिये हुआ।

Advertisement
IANS News
By IANS News June 07, 2024 • 14:22 PM
Norway Chess: Praggnanandhaa, Vaishali lose; Carlsen, Tingjie register crucial wins in Rd-9
Norway Chess: Praggnanandhaa, Vaishali lose; Carlsen, Tingjie register crucial wins in Rd-9 (Image Source: IANS)

Norway Chess:

स्टावेंजर (नॉर्वे), 7 जून (आईएएनएस) नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट रोमांचक फिनिश की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के नौंवें राउंड में सभी क्लासिकल बाजियां ड्रा रहीं और विजेता का फैसला आर्मगेडन टाई-ब्रेकर के जरिये हुआ।

भारत के प्राग्नानंदा आर को फाबियानो कारूआना के खिलाफ आर्मगेडन में हार झेलनी पड़ी। प्राग्नानंदा के पास इस हार के बावजूद खिताब जीतने का मौका है। उन्हें आखिरी राउंड में हिकारू नाकामूरा को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि स्थानीय हीरो मैग्नस कार्लसन अपनी बाजी कारूआना से हार जाएं।

पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन ने नौंवें राउंड में अलीरेजा फ़िरोजा पर आर्मगेडन में जीत से अपनी बढ़त बढ़ा ली है। इसका मतलब है कि कार्लसन के लिए फ़ाइनल राउंड में जीत खिताब पर उनका कब्ज़ा पूरी तरह सुनिश्चित कर देगी।

नाकामूरा, जो मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन से आर्मगेडन में हार गए, को काले मोहरों से खेलने के बावजूद प्राग्नानंदा के खिलाफ जीत की उम्मीद करनी होगी ताकि वह भी खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें।

इस बीच महिला टूर्नामेंट में दिन की एकमात्र क्लासिकल जीत लेई तिंगजी की वैशाली आर के खिलाफ बाजी में रही। चीनी ग्रैंडमास्टर ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए 30 चालों में जीत दर्ज की और फ़ाइनल राउंड में खिताब जीतने के अपने मौके बढ़ा लिए।

महिला विश्व चैंपियन जू वेन्जुन ने आर्मगेडन में कोनेरू हम्पी को हराकर डेढ़ अंक की बढ़त बना ली है। अन्ना मुजीचुक ने पिया क्रैमलिंग पर टाई ब्रेक में जीत हासिल की।

टूर्नामेंट में एक राउंड शेष रहते वेन्जुन, तिंगजी और मुजीचुक के बीच केवल डेढ़ अंक का फासला है और टूर्नामेंट रोमांचक फिनिश की तरफ बढ़ रहा है।


Advertisement
Advertisement