Advertisement

ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों में भारतीय पदक विजेताओं को दी बधाई

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में पदक विजेताओं को बधाई दी।

Advertisement
IANS News
By IANS News September 24, 2023 • 20:58 PM
Oct 2019,Patna,Mamata Banerjee,cabinet meeting
Oct 2019,Patna,Mamata Banerjee,cabinet meeting (Image Source: IANS)

Mamata Banerjee:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में पदक विजेताओं को बधाई दी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ''चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण, पहले ही दिन 5 पदक।''

''10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में महिला टीम को रजत पदक दिलाने के लिए हमारे बंगाल की मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल को मेरी हार्दिक बधाई। रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए सेना के जवान अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह को भी बधाई।''

सीएम ममता ने आगे लिखा, ''महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में कांस्य पदक जीतने के लिए रमिता को और रोइंग पुरुष जोड़ी वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए बाबू ल यादव और लेखराम को मेरी शुभकामनाएं। साथ ही, रोइंग में भारत की पुरुष टीम को रजत पदक लाने पर बधाई दी। आपका अथक समर्पण और अटूट परिश्रम हमारे दिलों को गर्व से भर देता है।''


Advertisement
Advertisement