कर्तव्य पथ पर 'किड्स मैराथन' का आयोजन, देश की नई पीढ़ी को फिटनेस का संदेश (Image Source: IANS)
कर्तव्य पथ पर रविवार को किड्स मैराथन का आयोजन हुआ, जिसके तहत देश की नई पीढ़ी को फिटनेस के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
दिव्य प्रयास फाउंडेशन की चेयरमैन सारिका जैन ने आईएएनएस से कहा, "करीब 800 बच्चों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम किडीविडी और दिव्य प्रयास फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों से खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल को 10 प्रतिशत कम करने को कहा है। हम स्वच्छ और स्वस्थ भारत चाहते हैं। यही वजह है कि सुबह-सुबह लोग अपने बच्चों को लेकर यहां पहुंचे।"
उन्होंने कहा, "इस मैराथन के जरिए बच्चों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने की कोशिश की गई है। अगर देश के बच्चे जागरूक रहेंगे, तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।"