Paris 2024: Balraj Panwar seals Olympics quota; mixed duo of Narayana-Anita books Paralympics berth (Image Source: IANS)
Balraj Panwar: राष्ट्रीय चैंपियन बलराज पंवार ने रविवार को विश्व रोइंग एशिया/ओशिनिया ओलंपिक क्वालीफाइंग रेगाटा में पुरुष एकल स्कल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहकर भारत के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल किया।
शीर्ष पांच फिनिशर पेरिस कोटा हासिल करने की दौर में थे, जहां 25 वर्षीय भारतीय ने 7:01.27 का समय निकालकर 2000 मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल किया।
वहीं, पुरुषों की डबल स्कल स्पर्धा में उत्तम कुमार और टोक्यो ओलंपियन अरविंद सिंह की जोड़ी 6:30.11 का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही और कोटा हासिल करने से चूक गई।