बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई
Balraj Panwar: पेरिस, 28 जुलाई (आईएएनएस) भारतीय नाविक बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
Balraj Panwar:
पेरिस, 28 जुलाई (आईएएनएस) भारतीय नाविक बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज राउंड में दूसरे स्थान पर रहने के बाद पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
उन्होंने रेपेचेज 2 में 7:12.41 सेकेंड का समय लेकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली 7:10.00 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे।
पंवार अब क्वार्टरफाइनल 4 में भाग लेंगे, जिसमें पहले तीन स्थान पर रहने वाले रोअर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
उन्होंने रेपेचेज 2 में 7:12.41 सेकेंड का समय लेकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। मोनाको के क्वेंटिन एंटोगनेली 7:10.00 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहे।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
पंवार ने कोरिया में एशियाई और ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था और चीन के हांगझाऊ में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे।