Paris: India's Lakshya Sen plays against Indonesia's Jonatan Christie during their men's singles bad (Image Source: IANS)
Lakshya Sen:
पेरिस, 31 जुलाई (आईएएनएस) भारत के लक्ष्य सेन ने बुधवार को ग्रुप एल मैच में विश्व नंबर 4 और मौजूदा ऑल-इंग्लैंड चैंपियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।