खेलो इंडिया बीच गेम्स में हिस्सा लेकर रोमांचित हैं खिलाड़ी, केंद्र सरकार का इस अवसर के लिए आभार जताय (Image Source: IANS)
दीव के घोघला बीच पर खेलो इंडिया बीच गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देश भर के खिलाड़ी जुटे हुए हैं और अपने-अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दीव में पेंचक सिलाट और बीच वॉलीबॉल में हिस्सा लेने पहुंचे कुछ खिलाड़ियों ने आईएएनएस से बातचीत में बीच गेम्स के अनुभव को रोमांचक बताया और खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की प्रशंसा की।
पंजाब के आर्यन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने पेंचक सिलाट में 55 से 50 किग्रा की कैटेगरी में हिस्सा लिया था और स्वर्ण पदक जीता। खेलों इंडिया में हिस्सा लेने का अनुभव अच्छा रहा।"
आर्यन ने कहा, खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए कोच के निर्देशन में मेहनत करनी चाहिए और किसी गलत तरीके का सहारा नहीं लेना चाहिए।