Punjab Hockey League to commence from Aug 31 with largest ever prize pool (Image Source: IANS)
Punjab Hockey League: पंजाब हॉकी लीग (पीएचएल) का दूसरा संस्करण 31 अगस्त से शुरू होगा। इसमें कुल पुरस्कार राशि 30 लाख रुपए दी जाएगी। देश में जूनियर स्तर के हॉकी टूर्नामेंट में यह अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।
पंजाब हॉकी लीग का आयोजन राउंड ग्लास और हॉकी पंजाब संयुक्त रूप से कर रहे हैं। लीग का उद्देश्य जमीनी स्तर के खिलाड़ियों को व्यापक मैच अनुभव प्रदान करना और उनके पेशेवर एवं व्यक्तिगत विकास में सार्थक योगदान देना है।
दो चरणों में आयोजित होने वाली लीग में देश भर से आठ टीमें हिस्सा लेंगी। लीग के उद्घाटन संस्करण में पंजाब की छह टीमों ने दो चरणों में होम-एंड-अवे प्रारूप में प्रतिस्पर्धा की थी।