Spain stun England to claim record fourth Euro title (Image Source: IANS)
स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार यूरो कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया। मैच के बाद स्पेन के कोच ने कहा कि टीम पहले से ही जीत की हकदार थी।
स्पेन सबसे ज्यादा चार बार यूरो कप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। जबकि इंग्लैंड की यूरो कप में फाइनल में लगातार दूसरी हार है।
90 मिनट के मुकाबले में दोनों टीमों ने अंत तक लड़ाई जारी रखी। स्पेन के लिए निको विलियम्स (47वें मिनट) और सब्सिट्यूट प्लेयर मिकेल ओयारजाबल ने (86वें मिनट) गोल किए। वहीं, इंग्लैंड के लिए एकमात्र गोल कोल पामर (73वें मिनट) ने किया।