उत्तराखंड के चमोली स्थित गोपेश्वर स्टेडियम में 18 से 24 जनवरी तक अखिल महाकुंभ खेल आयोजन का उद्घाटन भाजपा सांसद महेंद्र भट्ट ने किया। ये कार्यक्रम मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी के तहत आयोजित सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी 2025-26 का हिस्सा है।
सांसद भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों के लिए ये खेल आयोजन किया गया है। पहले ये केवल सांसद स्तर पर होता था, लेकिन अब इसे सांसद चैंपियंस-स्तरीय कार्यक्रम में बदल दिया गया है। भविष्य में ऐसे कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा मिले और उन्हें पहचान मिल सके।
भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने स्थानीय खेलों को भी इस आयोजन में शामिल किया है। उन्हें खुशी है कि देश में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री की बातों का हवाला देते हुए कहा कि स्वस्थ और तंदुरुस्त शरीर पाने में खेल का बहुत बड़ा योगदान है। सांसद ने बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और आने वाली प्रतियोगिताओं में वे सफलता की ओर बढ़ेंगे।