दिल्ली में 11 जनवरी को यंग लीडर्स की अगुवाई में 'संडेज ऑन साइकिल' का होगा आयोजन (Image Source: IANS)
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में रविवार सुबह 7 बजे से 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' का आयोजन होगा, जहां युवा लीडर्स फिटनेस और राष्ट्र निर्माण के लिए एक साथ साइकिल चलाएंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शामिल होंगे।
साइकिलिंग इवेंट 11 जनवरी को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से शुरू होगा, जो राजधानी के बीच से 5 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। इस मुहिम का मकसद देश के नागरिकों, खासकर युवाओं को फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस इवेंट में शामिल होने वाले यंग लीडर्स को मल्टी-लेयर स्क्रीनिंग प्रोसेस के जरिए चुना गया है, जिसमें क्विज, निबंध लेखन, प्रेजेंटेशन और भाषण जैसे कॉम्पिटिशन शामिल थे। इसके बाद 3,000 लोगों की फाइनल लिस्ट तैयार की गई।