सुपर कप: लय में लौटी जमशेदपुर एफसी, इंटर काशी को 2-0 से हराया (Image Source: IANS)
जमशेदपुर एफसी ने शनिवार को गोवा के बम्बोलिम स्थित जीएमसी स्टेडियम में अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में इंटर काशी को 2-0 से हराकर अपने अभियान का समापन किया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
दो बार के सुपर कप सेमीफाइनलिस्ट और पिछले साल के उपविजेता जमशेदपुर को नए मुख्य कोच स्टीवन डायस के नेतृत्व में संघर्ष करना पड़ा। टीम अपने शुरुआती दो मैचों में से एक भी नहीं जीत पाई। लेकिन शनिवार को खेले गए मैच में जमशेदपुर अपनी लय में दिखी और जीत के साथ अपने अभियान को खत्म किया।
जमशेदपुर एफसी की तरफ से पहला गोल 37वें मिनट में राफेल मेसी बाउली ने किया। वहीं दूसरा गोल मनवीर सिंह ने 81वें मिनट में किया।