टॉम बून के 5 गोल ने रॉयल्स को दिलाई पाइपर्स पर शानदार जीत, कलिंगा लांसर्स ने तूफान को हराया (Image Source: IANS)
मेंस हॉकी प्रीमियर लीग (एचआईएल) 2026 में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें वेदांता कलिंगा लांसर्स और रांची रॉयल्स ने जीत दर्ज की। लगातार चौथी जीत के साथ कलिंगा लांसर्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने मैच का एकमात्र गोल करते हुए वेदांता कलिंगा लांसर्स को हैदराबाद तूफान के खिलाफ 1-0 से जीत दिलाई।
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच ज्यादा फर्क नहीं था। शुरुआती 15 मिनट में दोनों टीमों ने चार-चार बार सर्कल में एंट्री की, लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में दोनों टीमों ने ज्यादा आक्रामकता दिखाई और एक-एक पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि, रोमांचक पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।