भारतीय खेल जगत के लिए '16 अक्टूबर' का दिन ऐतिहासिक रहा है। इसी दिन दो ऐसे खिलाड़ियों का जन्म हुआ, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया, जबकि एक धावक ने इसी दिन मैराथन में इतिहास रचा था। आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पवन कुमार : दिल्ली स्थित नांगल ठाकरान में साल 1993 में जन्मे पवन कुमार एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं, जिन्होंने साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 86 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2009 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पवन कुमार ने साल 2010 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। साल 2013 में पवन कुमार के करियर में अहम मोड़ तब आया था, जब उन्होंने जोहान्सबर्ग में आयोजित राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साल 2013 में रेसलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पवन कुमार को 'राजीव गांधी बेस्ट रेसलर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।