विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता मीराबाई चानू से मिले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कहा- हर भारती (Image Source: IANS)
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा से मुलाकात की। किरण रिजिजू ने इस अवसर पर मीराबाई की निरंतरता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नई दिल्ली में मेरे निवास पर सदैव प्रेरणादायी मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा से मुलाकात हुई।"
उन्होंने मीराबाई चानू को वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। किरेन रिजिजू ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2025 में 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी। उनकी निरंतरता और साहस पर हर भारतीय को गर्व है।"