Women's Hockey Asia Cup: India lose 1-4 against hosts China in Super4 (Credit: Hockey India) (Image Source: IANS)
Hockey Asia Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम को गुरुवार को हांगझोऊ में महिला एशिया कप 2025 में चीन के खिलाफ अपने दूसरे सुपर4 मैच में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से एकमात्र गोल मुमताज खान (38वें मिनट) कर सकीं।
मेजबान चीन के लिए जू मीरॉन्ग (4वें और 56वें मिनट), चेन यांग (31वें मिनट) और टैन जिनझुआंग (47वें मिनट) ने गोल किए।
मैच का पहला क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने सर्कल में आक्रामक रुख अपनाया और अच्छे मौके बनाए। शुरुआती गोल चीन ने करते हुए भारत पर दबाव बना दिया। जू मीरॉन्ग ने चौथे मिनट में गोल किया। भारत ने बराबरी के लिए लगातार प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 10वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा भी भारतीय टीम नहीं उठा सकी।