Ali raza nasir
एमएमए डेब्यू में पहलवान संग्राम का सामना पाकिस्तान के अली रजा नासिर से होगा
संग्राम सिंह ने इस नए अध्याय को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "मैं एक ऐसे भविष्य की कल्पना करता हूँ जहां भारतीय एथलीट्स अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर गर्व से खड़े हों और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना करियर बना सकें। मेरी खुद की यात्रा कुश्ती से एमएमए तक सिर्फ मेरे लिए नहीं है। मैं चाहता हूं कि भारत में इस खेल को बढ़ावा मिले और हमारे युवा भारतीय फाइटर्स को अवसर मिले कि वे भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले सकें। मैं उन्हें प्रेरित करना चाहता हूं कि वे भी दुनिया में महानता हासिल कर सकते हैं।"
संग्राम सिंह के करियर का यह महत्वपूर्ण मोड़ न केवल कुश्ती से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उनके सफल बदलाव का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह भारत में इस खेल को युवाओं के करीब लाने के लिए कितने समर्पित हैं। सिंह को उम्मीद है कि एमएमए में शामिल होकर वह उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक स्पष्ट रास्ता बना पाएंगे जो इस खेल में करियर बनाना चाहते हैं।