Archer bommadevara
तीरंदाजी मिश्रित टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे अंकिता-धीरज
Archer Bommadevara: तीरंदाजी में भारत की अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा की मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने शुक्रवार को राउंड ऑफ 16 में इंडोनेशिया के दियानंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्टू को हराकर मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
भारतीयों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई जोड़ी पर 5-1 (37-36, 38-38, 38-37) से जीत दर्ज की।
भारत अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए स्पेन से खेलेगा। क्वार्टर फाइनल मैच शाम 5:45 बजे निर्धारित है।
Advertisement