Major dhyan chand khel ratna
Advertisement
खेल रत्न मेरे लिए बहुत मायने रखता है : गुकेश
By
IANS News
January 02, 2025 • 19:18 PM View: 170
Major Dhyan Chand Khel Ratna: सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'खेल रत्न' के लिए चुने जाने के बाद गुरूवार को कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है।
गुकेश ने 'आईएएनएस' से कहा, ''मैं यह जानकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना है। मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री को उनकी मान्यता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे मुझे और अधिक हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। यह मेरे, मेरे परिवार और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है।''
शतरंज की सनसनी डी गुकेश को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। गुकेश ने पिछले महीने 12 दिसंबर को शतरंज की दुनिया का युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता था वो महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Advertisement
Related Cricket News on Major dhyan chand khel ratna
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement