Playing magnus carlsen
Advertisement
मैग्नस कार्लसन से उनके घर पर खेलना चुनौतीपूर्ण नहीं : प्रग्गनानंदा
By
IANS News
May 22, 2024 • 19:10 PM View: 90
Playing Magnus Carlsen: नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय शेष रहते भारत के शतरंज खिलाड़ी प्रग्गनानंदा रमेशबाबू इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 27 मई से 7 जून तक होने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा सहित कई सितारे शामिल हैं।
18 वर्षीय रमेशबाबू ने कहा, ''मैं नार्वे शतरंज में खेलने को लेकर रोमांचित और उत्साहित हूं। यह अब तक की सबसे मजबूत फील्ड है जिसमें मैं खेला हूं। मैं इस टूर्नामेंट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक मौके और चुनौती के रूप में देख रहा हूँ। मैं इस टाइम कंट्रोल टूर्नामेंट की तरफ देख रहा हूं जो मैं अभी तक कहीं नहीं खेला हूं। ''
पिछले वर्ष फिडे शतरंज विश्व कप में कार्लसन के साथ अपने मुकाबले को याद करते हुए रमेशबाबू ने कहा, ''मैं हमेशा अच्छी चुनौती पसंद करता हूं। पिछले वर्ष विश्व कप के बाद यह मेरा कार्लसन के साथ पहला क्लासिकल मुकाबला होगा। मैं उनके और अन्य के साथ खेलने को लेकर खासा रोमांचित हूं। यहां मिले अनुभव का मुझे भविष्य के टूर्नामेंटों में फायदा होगा।''
Advertisement
Related Cricket News on Playing magnus carlsen
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement