Salt lake city
आईओसी ने साल्ट लेक सिटी-यूटा को 2034 ओलंपिक और पैरालंपिक शीतकालीन खेलों के मेजबान के रूप में चुना
पेरिस, 24 जुलाई (आईएएनएस) संयुक्त राज्य अमेरिका के यूटा राज्य में साल्ट लेक सिटी 2034 में शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। यह निर्णय बुधवार को पेरिस में 142वें आईओसी सत्र के दौरान आईओसी सदस्यों द्वारा लिया गया। साल्ट लेक सिटी ने 2002 में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी की थी। 89 वैध वोटों में से, साल्ट लेक सिटी-यूटा 2034 को आईओसी सदस्यों से 83 'हां' वोट मिले। छह ने 'नहीं' कहा, जबकि छह ने परहेज किया।
साल्ट लेक सिटी-यूटा 2034 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स, साल्ट लेक सिटी के मेयर एरिन मेंडेनहॉल, संयुक्त राज्य ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के अध्यक्ष जीन साइक्स और खेलों के लिए साल्ट लेक सिटी-यूटा समिति के अध्यक्ष फ़्रेज़र बुलॉक ने किया।
Related Cricket News on Salt lake city
-
फ्रेंच आल्प्स, साल्ट लेक सिटी को 2030, 2034 शीतकालीन ओलंपिक के मेजबान के रूप में प्राथमिकता दी गई
Salt Lake City: पेरिस, 30 नवंबर (आईएएनएस) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) को फ्रेंच आल्प्स और यूटा के साल्ट लेक सिटी में ओलंपिक ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago