French Alps, Salt Lake City preferred as hosts of 2030, 2034 Winter Olympics (Image Source: IANS)
Salt Lake City:

पेरिस, 30 नवंबर (आईएएनएस) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों (एनओसी) को फ्रेंच आल्प्स और यूटा के साल्ट लेक सिटी में ओलंपिक और पैरालंपिक शीतकालीन खेलों 2030 और 2034 संस्करण की मेजबानी के लिए लक्षित बातचीत के उद्देश्य से आमंत्रित किया।