Advertisement
Advertisement

Somdev devvarman

Somdev Devvarman advocates tennis system upgradation amidst financial challenges faced by players
Image Source: IANS
Advertisement

टेनिस खिलाड़ियों की मदद के लिए मौजूदा प्रणाली में सुधार की जरूरत : सोमदेव देववर्मन

By IANS News September 22, 2023 • 21:22 PM View: 312
Somdev Devvarman:  पूर्व भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि देश में मौजूदा प्रणाली में सुधार की जरूरत है क्योंकि टेनिस एक महंगा खेल है और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है।

देववर्मन का बयान भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले पुरुष एकल खिलाड़ी सुमित नागल के बारे में आईएएनएस के एक प्रश्न पर आधारित था, जिन्होंने हाल ही में अपनी वित्तीय कठिनाइयों का खुलासा किया और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता और उचित मार्गदर्शन दोनों की कमी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति भी सबके सामने रखी।

हालांकि, इस खुलासे के कुछ देर बाद ही एक निजी कंपनी ने सुमित नागल के साथ तीन साल का करार किया। खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स थीम के बेवरेज और ड्रिंक्स तैयार करने वाली कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अगले तीन साल तक वो सुमित के साथ हैं।

Advertisement

Related Cricket News on Somdev devvarman