bcci selection committee
क्या चयन समिति से होगी सलिल अंकोला की छुट्टी ? अजीत अगरकर बनेंगे वजह
अजीत अगरकर के बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लग रहा था कि सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा और ऐसा हो भी रहा है लेकिन ताजा खबरों की मानें तो चयन समिति में जल्द ही एक बदलाव होने जा रहा है और इस खबर ने एक बार फिर से फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, खबरों की मानें तो पश्चिम क्षेत्र (West Zone) के चयनकर्ता और भारत के पूर्व गेंदबाज सलिल अंकोला मौजूदा चयन समिति को छोड़ सकते हैं और चौंकाने वाली बात ये है कि इसका कारण मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर हैं।
बीसीसीआई ने फैसला किया है कि एक ही क्षेत्र से दो चयनकर्ता नहीं हो सकते हैं और यही कारण है कि सलिल अंकोल की चयन समिति से छुट्टी हो सकती है। भारत और मुंबई के पूर्व कप्तान अजीत अगरकर को कुछ महीने पहले भारतीय बोर्ड ने चयन समिति के नए अध्यक्ष के रूप में चुना था और क्योंकि सलिल अंकोला और अजीत अगरकर दोनों पश्चिम क्षेत्र से हैं, तो इसीलिए सलिल अंकोला अपने पद को छोड़ सकते हैं।
Related Cricket News on bcci selection committee
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 14 hours ago