Bengaluru: Vijay Hazare Trophy – Andhra vs Delhi (Image Source: IANS)
Vijay Hazare Trophy: दिल्ली ने सोमवार को केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में 321 रनों का पीछा करते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में जीत की हैट्रिक के साथ दिल्ली ग्रुप-डी की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।
मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सौराष्ट्र ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 320 रन बनाए।
इस टीम के लिए कप्तान हार्विक देसाईं और विश्वराज जडेजा ने पहले विकेट के लिए 45 रन जुटाए। हार्विक 28 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 62 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। यहां से विश्वराज जडेजा ने समर गज्जर के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला।