brandon mavuta
5th T20I: संजू सैमसन ने जड़ डाला का 110 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, गेंद को भेज दिया स्टेडियम के बाहर, देखें Video
हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने ज़िम्बाब्वे के स्पिनर ब्रैंडन मावुता (Brandon Mavuta) की गेंद पर 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। संजू ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा।
पारी का 12वां ओवर करने आये स्पिनर मावुता ने तीसरी गेंद फुल आउटसाइड ऑफ पर डाली। संजू के लिए ये गेंद स्लॉट में थी। उन्होंने इस गेंद पर सामने की तरफ 110 मीटर की गेंद पर छक्का जड़ दिया। छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गयी। संजू ने इसके बाद अगली गेंद पर भी छक्का मारा। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने इस मैच में 45 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। संजू ने टी20 में 300 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया है।
Related Cricket News on brandon mavuta
-
1st Test: गैरी ने बिगाड़ा वेस्टइंडीज का बैलेंस, खराब हालत के बाद कराई जिम्बाब्वे की वापसी
वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना ...