county championship 2023
VIDEO: अग्रेंज भी हुए जयदेव उनादकट के दीवाने, गेंदबाजी देखकर फैंस और साथियों ने खड़े होकर बजाई ताली
इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जयदेव उनादकट फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। जयदेव उनादकट ससेक्स टीम का हिस्सा हैं और बीते रविवार (10 सितंबर) को उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर ऐसा कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया कि अब हर जगह सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है। दरअसल, यह मुकाबला ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया था जिसमें उनादकट ने चोटिल होने के बावजूद दूसरी इनिंग में एक के बाद एक छह विकेट चटकाकर अपनी टीम (ससेक्स) को रोमांचक मैच में 15 रनों के अंतर से जीत दिलवाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। एक समय ऐसा था जब लग रहा था कि लीसेस्टरशायर की टीम यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। 499 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लीसेस्टरशायर के लिए बेन कोक्स और टॉम स्क्रीवन ने सातवें विकेट के लिए 120 रन जोड़ दिये थे, लेकिन इसके बाद जयदेव उनादकट ने गेंद थामी और एक नहीं बल्कि इन दोनों से खिलाड़ियों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
Related Cricket News on county championship 2023
-
World Cup से पहले इंडियन टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार गेंदबाज अब नहीं बन सकेगा टीम…
ससेक्स ने इंडियन पेसर जयदेव उनादकट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जिसके तहत उनादकट सितंबर में तीन मुकाबले ससेक्स के लिए खेलेंगे। ...