david mil
World Cup 2023: रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और ट्रैविस हेड (Travis Head) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बना ली। ये 8वीं बार ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। फाइनल में उनका मुकाबला 19 नवंबर को भारत से होगा। दूसरे सेमीफाइनल क्विंटन डी कॉक का आखिरी वनडे मैच था। उन्होंने हार के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास लिया। संन्यास की घोषणा उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही कर दी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवरों में 212 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 116 गेंद में 8 चौको और 5 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। हेनरिक क्लासेन ने 48 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली। उन्होंने और मिलर ने 95 (113) रन की साझेदारी निभाई। गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 39 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन बनाये। कोएत्ज़ी और मिलर ने 53 (76) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने झटके। ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड ने 2-2 विकेट लिए।