ggw vs miw
WPL 2024: हरमन ने खेली कप्तानी पारी, मुंबई ने गुजरात को 7 विकेट हराते हुए प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अर्धशतक (95*) के दम पर गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ डिफेंडिंग चैंपियन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी। मुंबई ने जो यह लक्ष्य हासिल किया है वो इस लीग के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा रन लक्ष्य है। वहीं गुजरात का प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। मुंबई 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं गुजरात 6 मैचों में एक जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान (5वें पर) पर है।
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(40) रन दयालन हेमलता के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 66(35) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेमलता और मूनी ने दूसरे विकेट के लिए 121 (62) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। डेब्यूटेंट भारती फुलमाली ने 13 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रही। सायका इशाक ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज और सजीवन सजना एक-एक विकेट लेने में कामयाब रही।