harbhajan singh ayodhya visit
VIDEO: 'किसी को मेरे अयोध्या जाने से दिक्कत है, तो जिसे जो करना है करे लेकिन मैं जाऊंगा'
पूर्व भारतीय स्पिनर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। भज्जी ने इसे 'ऐतिहासिक दिन' बताते हुए कहा है कि कोई पार्टी या व्यक्ति अयोध्या जाए या ना जाए लेकिन वो 22 जनवरी को राम मंदिर का दौरा जरूर करेंगे।
इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने अयोध्या मंदिर में राम लला की मूर्ति के प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर मंदिर समारोह का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए करने का आरोप लगाने पर हरभजन सिंह ने कहा, "ये एक अलग मामला है। लेकिन सही बात ये है कि मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। जो कोई भी वहां जाने का निर्णय लेता है, वो उसकी पसंद है और अंततः ये कांग्रेस का निर्णय है कि वो वहां जाना चाहते हैं या नहीं। व्यक्तिगत रूप से, मैं निश्चित रूप से राम मंदिर का दौरा करूंगा, और जिस किसी को भी आपत्ति हो, वो अपनी इच्छानुसार व्यक्त कर सकता है।''